
बीकानेर: हिस्ट्रीशीटर ने साथियों के साथ होटल मालिक से की मारपीट





बीकानेर। नोखा वृत की देशनोक पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गश्त के दौरान तीन तस्करों को अवैध मादक पदार्थ व अवैध देशी कट्टा मय दो कारतूस के साथ दबोचा है। देशनोक थानाधिकारी रूपा राम जाखड़ ने बताया कि मंगलवार को पलाना एनएच 89 पर स्थित एसबी होटल पर एक बिना नंबर की गाड़ी खड़ी थी। तीन युवक होटल मालिक के साथ मारपीट कर रहे थे। इसमें एक आरोपी देशनोक थाने के हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने पलाना निवासी मनोज कुमार, पलाना निवासी भैराराम इडी और बादनू निवासी राजाराम जाट को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से एक अवैध देशी कट्टा मय दो जिंदा कारतूस, 14 ग्राम स्मैक, 48 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने बिना नंबर की बोलेरो कैंपर गाड़ी भी जब्त की है। देशनोक थाने के हिस्ट्रीशीटर मनोज कुमार और भैराराम डूडी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।


