Gold Silver

गहलोत-पायलट की लड़ाई को लेकर क्या बोले हनुमान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

खुलासा न्यूज। प्रदेश में दिसम्बर माह में चुनाव होने है। जिसको लेकर हर और सियासी सरगर्मिया तेज हो गयी है। भाजपा ने भी अपने दांव चलने शुरू कर दिए है तो कांग्रेस चुनाव में आने का मन बना रही है लेकिन बीच में ही पायलट और गहलोत का विवाद फिर सड़कों पर आ गया है। पायलट ने वसुंधरा के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच को लेकर आज एकदिवसीय अनशन किया। पायलट के अनशन में हजारों की संख्या में लोग प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पहुंचे। पायलट के अनशन के साथ ही आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने भी उनको सलाह दी है। पायलट को लेकर बेनीवाल बोले की पायलट को कांग्रेस की सरकार कभी सीएम नहीं बनाएगी। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस दोनों को हराने के लिए अलग से पार्टी बनाओं। हम साथ आकर चुनाव लड़ेंगे और इन दोनों पार्टियों का सफाया कर देंगे। बेनीवाल के इस बयान के मायने ऐसे भी निकाले जा रहे है कि पायलट अब गहलोत-वसुंधरा के खिलाफ मोर्चा खोल चुके है और बेनीवाल के निशाने पर पहले से ही वंसुधरा रही है। ऐसे में दोस्ती होना जगजाहिर है। बेनीवाल ने कहा कि पायलट अगर कांग्रेस में रहते है तो हमारा कोई गठबंधन नहीं होगा। बेनीवाल लगातार राजस्थान में तीसरे फ्रंट को लेकर एक्टिव है ओर खुले मंच से कह चुके है कि कांग्रेस-भाजपा को रोकने के लिए वो सभी छोटे दलों को एकजुट करने में जुटे है। बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में आरएलपी के बिना इस बार सरकार नहीं बनेगी।

Join Whatsapp 26