Gold Silver

बहू को किया घर से बेघर, सुसराल पक्ष के लोग दस लाख व कार की कर रहे मांग

खुलासा न्यूज, बीकानेर। ससुराल वालों द्वारा बहू के साथ मारपीट करने ओर डराने-धमकाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में विवाहिता ने महिला पुलिस थाने में अपने पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया ने बताया कि उसकी शादी अप्रैल 2022 में हुई। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष उसे और दहेज की मांग करता रहा। परिवादिया का आरोप है कि उसकी सास टीचर है। उसने कहा कि हम हाई प्रोफाइल लोग है। समाज में हमारी जान पहचान बहुत बड़े-बड़े लोगों से है। परिवादिया ने बताया कि ससुराल पक्ष ने उसे कहा कि दहेज तुम्हारे घर वालों ने कम दिया है। ऐसे में अब दस लाख रूपए और एक कार चाहिए अन्यथा तुझे यहां पर ठीक से जीने नहीं देंगे। परिवादिया ने बताया कि पति और ससुर शराब का सेवन करते है और शराब पीने के बाद उसके साथ मारपीट भी करते है। परिवादिया ने बताया कि उसकी सास ने कहा कि मेरी पुलिसवालों और राजनेताओं से जान पहचान है तेरे को झूठे मुकदमों में फंसा दूंगी। परिवादिया ने बताया कि सितम्बर 2022 में आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। जिसके बाद कई मर्तबा उनसे बातचीत का प्रयास किया लेकिन आरोपी पक्ष कार और दस लाख से कम में नही मानने को तैयार नहीं हुआ। परिवादिया ने बताया कि 12 मार्च 2023 को जब समझौते का प्रयास विफल हो गया तो उसने शादी के समय दिया गया स्त्रीधन मांगा तो आरोपियों ने लौटाने से मना कर दिया। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26