महिला के साथ दुष्कर्म कर तेजाब डालकर जला डालने की घटना को लेकर आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

महिला के साथ दुष्कर्म कर तेजाब डालकर जला डालने की घटना को लेकर आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

नोखा जन अधिकार सेना सामाजिक संगठन के प्रदेश प्रभारी हरि सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र ओझा के निर्देश अनुसार पूरे प्रदेश भर में संगठन के द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिए गए जिसमें नोखा उपखंड मे नायब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि बालोतरा के पचपदरा थाना क्षेत्र में दिनांक 06.04.2023 के दिन सांसी समुदाय (अनुसूचित जाति) की गरीब महिला जो कि झुग्गी झोपड़ी में रहती थी मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट पाल रही थी ऐसे गरीब तबके की महिला के साथ जानबूझकर दुष्कर्म कर और अपनी दुष्कर्मीता को मिटाने के लिए तेजाब डालकर उसे मारने का प्रयास ही नहीं किया बल्कि तड़पा तड़पा कर मार दिया गया। प्रशासन से हम मांग करते हैं कि ऐसे दोषी व्यक्ति को सरेआम फांसी की सजा मिले, पीडि़त परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले, एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए। सरकार की ओर से वही राजस्थान में बढ़ते हुए अपराध भ्रष्टाचार, बलात्कार महिलाओं के उपर हो रहे अत्याचार को लेकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त से सख्त कदम उठाये जाये। इस घटनाक्रम में जो भी दोषी अपराधी है प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जो अपराधी को गिरफ्तार किये जाये सरकार जल्द से जल्द कोई कठोर कदम उठाये अन्यथा प्रदेशभर में संगठन के द्वारा महिलाओं की सुरक्षाओं को लेकर बढ़ते हुए बलात्कार के मामलों को लेकर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आन्दोलन किया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी । ज्ञापन देने वालों में प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा जिला सचिव मालचंद सारस्वत मुकेश मेघवाल रुपाराम बााना बेरार्स रिक्ता राम ज्याणी श्री राम तर्ड इब्राहिम व अन्य उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |