चोरो के हौसले बुलंद आये दिन वाहन करते है पार

चोरो के हौसले बुलंद आये दिन वाहन करते है पार

बीकानेर। जिले में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। कभी बाइक तो कभी दिनदहाड़े दुकान के आगे से बैट्री की चेारी की जा रही है। हर रोज कहीं ना कहीं किसी ना किसी क्षेत्र में गाडिय़ों की चोरियों से आमजन खोफ में है और अपने वाहनों को सुरक्षित नहीं माना जा रहा है। ऐसे में बढ़ती चोरियों पर आखिर कब लगाम लगेगी प्रशासन के सामने ये गंभीर सवाल है। बीकानेर में आज ऐसे तीन मामले सामने आए है।
सदर पुलिस थाने में रामपुरिया हवेली रोड़ निवासी राकेश कुमार सोंलकी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अपनी इलेक्ट्रीक स्कूल लेकर किसी काम से कोर्ट परिसर गया हुआ था। जहां पर किसी काम के चलते गाड़ी खड़ी करके गया लेकिन वापस आया तो गाड़ी नहीं मिली।
वहीं नोखा में श्रीबालाजी निवासी नेमीचंद ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह 6 अप्रैल की शाम को उसकी बाइक आरजे-21-एसटी-6563 नम्बर की कोई अज्ञात चोर उठा ले गया। ऐसा ही मामला एक और नोखा थाने में दर्ज हुअ है। परिवादी कानपुरा बस्ती निवासी निर्मल कुमार ने बताया कि कटला चौक से उसकी बाइक कोई अज्ञात व्यक्ति उठाकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |