निकाय और पंचायतों में उपचुनाव की घोषणा

निकाय और पंचायतों में उपचुनाव की घोषणा

खुलासा न्यूज। राजस्थान में अगले महीने ग्रामीण और शहरी सरकारों में खाली पड़ी सीटों पर उपचुनाव करवाए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए प्रोग्राम जारी किया है। ये चुनाव नगरीय निकायों (नगर पालिका, नगर निगम, नगर परिषद), जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत में खाली पड़े वार्डों और सरपंच-उप-सरपंच के पदों पर होंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता ने बताया कि 12 जिलों की 14 नगर पालिकाओं में खाली पड़े 14 वार्डो के अलावा अजमेर, झालावाड़, डूंगरपुर और भरतपुर जिला परिषद के एक-एक वार्ड में चुनाव करवाए जाएंगे। इसी तरह अलग-अलग जिलें की पंचायत समितियों में खाली पड़े कुल 24 वार्डों, 48 ग्राम पंचायत के सरपंच पदों, 57 ग्राम पंचायत के उप सरपंच पद और 471 वार्ड पंच के लिए चुनाव होंगे।

उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय में खाली वार्डों पर चुनाव के लिए अधिसूचना 21 अप्रैल को जारी की जाएगी और 25 अप्रैल तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। वोटिंग 7 मई को करवाई जाएगी और रिजल्ट 8 मई को मतगणना के बाद जारी किया जाएगा। इसी तरह जिला परिषद और पंचायत समितियों में खाली वार्डों पर होने वाले उप चुनाव के लिए 17 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन पत्र 25 अप्रैल तक भरे जाएंगे और वोटिंग 7 मई को होगी। मतगणना अगले दिन यानी 8 मई को करके रिजल्ट जारी किया जाएगा।

इसके अलावा ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए 17 अप्रैल को अधिसूचना जारी करके 30 अप्रैल तक नामांकन लिए जाएंगे। 7 मई को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग करवाई जाएगी और वोटिंग खत्म होने के बाद तुरंत मतगणना शुरू करके देर शाम तक परिणाम जारी किया जाएगा। अगले दिन यानी 8 मई को उप सरपंच के लिए चुनाव की प्रक्रिया करवाई जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |