
10 ग्राम सोना पहली बार 61 हजार पर,चांदी भी 74 हजार के पार निकली






नई दिल्ली। गोल्ड ने बुधवार, यानी 5 अप्रैल को नया रिकॉर्ड बनाया। 10 ग्राम सोना के दाम बढक़र 61 हजार रुपए तक पहुंच गए। यह अब तक का ऑलटाइम हाई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (ढ्ढक्चछ्व्र) की वेबसाइट के मुताबिक, आज सर्राफा बाजार में सोना 1,262 रुपए महंगा होकर 60,977 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले 31 मार्च को सोने ने अपना ऑलटाइम हाई बनाया था, तब ये 59,751 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। इसके अलावा, चांदी भी 74 हजार के पार निकल गई है। ढ्ढक्चछ्व्र के मुताबिक, आज सर्राफा बाजार में चांदी 2,822 रुपए महंगी होकर 74,522 रुपए पर पहुंच गई है। ये इसका 31 महीने का हाई लेवल है।


