
6 महीने बाद 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा कोरोना केस






नई दिल्ली। देश में 4435 मामले मिले, जबकि 15 लोगों की मौत हुई। इससे 6 महीने पहले 28 सितंबर को 4271 मामले सामने आए थे। दिल्ली में 521 मामले सामने आए हैं। यहां 7 महीने के बाद एक दिन में 500 से ज्यादा केस मिले हैं। इससे पहले 27 अगस्त को 573 मामले मिले थे।
केरल ट्रेन आगजनी मामला; रत्नागिरी रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया 3 लोगों को जिंदा जलाने वाला शाहरुख सैफी
केरल में अलप्पुझा से कन्नूर जा रही ट्रेन में आग लगाने वाले आरोपी शाहरुख सैफी को महाराष्ट्र ्रञ्जस् ने रत्नागिरी से गिरफ्तार किया है। कोझिकोड में रविवार को हुई घटना में एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। आगजनी से 9 लोग जख्मी हैं। इसके बाद नोएडा में मजदूरी करने वाले शाहरुख का स्कैच जारी किया गया था।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि एक चलती ट्रेन में कथित आगजनी की घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (स्ढ्ढञ्ज) का गठन किया गया है। मामले को आतंकी घटना से जोड़ा जा रहा था, जिससे पुलिस और सरकार ने फिलहाल इनकार किया है। हृढ्ढ्र भी मामले की जांच में जुट गई है।


