Gold Silver

पुलिस ने दो जने की हिस्ट्रीशीट खोली, नकबजन के आरोपी है दोनों

बीकानेर। नकबजनी और चोरी के संगठित अपराध में सक्रिय दो आरोपियों की हिस्ट्रीशीट पंजिका आज नोखा पुलिस ने खोली। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि नोखा पुलिस ने पिछले एक साल में 5 आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। दो आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोलने से नोखा थाना क्षेत्र में अब कुल 31 हिस्ट्रीशीटर है।
कई मामले दर्ज है आरोपियों पर
थानाधिकारी ने बताया कि लंबे समय से लूट, नकबजनी और चोरी के संगठित अपराध में सक्रिय कानपुरा बस्ती निवासी महावीर भार्गव और सुरेशसिंह उर्फ सुर्या को चिन्हित कर निगरानी के लिए हिस्ट्रीशीट पंजिका खोली गई। दोनों आरोपी लंबे समय से अपराध जगत में सक्रिय है। महावीर भार्गव के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी सुरेश सिंह उर्फ सुर्या के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
ऑपरेशन वज्र के तहत कार्रवाई
नोखा थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा हिस्ट्रीशीटर्स, माफिया, आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत अपराधियों, संगठित अपराधों में सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

Join Whatsapp 26