Gold Silver

जिंदा कारतूस व पिस्टल सहित एक जने को दबोचा

बीकानेर। देशनोक पुलिस ने एक अवैध देशी पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रूपाराम ने बताया कि अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात को देशनोक थाना स्तर पर गठित टीम ने गश्त के दौरान सूचना पर नोखा के बंधड़ा निवासी हड़मानाराम हाल काश्तकार रोही पलाना को गिरफ्तार किया व उसके पास से एक अवैध देशी पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतूस जब्त कर आम्र्स एक्ट के तहत मामला किया है।
पिस्टल के खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है। कार्यवाही में विशेष भूमिका देशनोक थानाधिकारी रूपाराम, हैड कानि नथाराम, कानि ललित, कैलाश, तेजाराम शामिल रहे।

Join Whatsapp 26