साइबर ठग ने बैंक से उड़ाए 99 हजार रुपए, पुलिस ने करवाए रिफण्ड - Khulasa Online साइबर ठग ने बैंक से उड़ाए 99 हजार रुपए, पुलिस ने करवाए रिफण्ड - Khulasa Online

साइबर ठग ने बैंक से उड़ाए 99 हजार रुपए, पुलिस ने करवाए रिफण्ड

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल ने ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए एक शख्स के रुपए वापस रिफंड करवाए है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि 25 फरवरी को ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए पूगल निवासी चुन्नीलाल ने सीसीआरसी को कॉल कर बताया था कि उसके आईसीआईसीआई बैंक खाते से 99 हजार रुपए अज्ञात फ्रोडस्टर ने फ्रॉड कर लिए। जिसकी शिकायत तुरंत साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल बीकानेर के हेल्पलाइन नंबर पर दी गई। परिवादी की ओर से कहा गया कि उसने यह रुपए अपनी बेटी की शादी के लिए जमा कर रखे थे। साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल ने इस शिकायत पर कार्रवाई शुरू की। सैल प्रभारी एसआई देवेन्द्र के नेतृत्व में कांस्टेबल प्रदीप ने तकनीकी साधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजेक्शन को ट्रेस किया और उस फ्रॉड में उपयोग अकाउंट को ब्लॉक करवाया। काफी मशक्कत के बाद फ्रोडस्टर से पीडि़त के बैंक खाते ने फ्रॉड किए गए 99 हजार रुपए वापस रिफंड करवाए। चुन्नीलाल के मोबाइल पर बैंक के खाते में जमा होने पर मैसेज आया तो उसने पुलिस की साइबर सैल पहुंच कर खुशी जाहिर की और जिला पुलिस का आभार जताया।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26