
संभागीय आयुक्त ने अवैध टैक्सी स्टैड हटाया






बीकानेर। रेलवे स्टेशन के सामने टैक्सी स्टैण्ड हटाने को लेकर विवाद उपज गया है। दरअसल, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने रेलवे स्टेशन के सामने लग रहे टैक्सी स्टैंड को यह कहते हुए हटा दिया कि यह अवैध है और यातायात में बाधक बन रहा है। जिसको लेकर पिछले लंबे समय से आमजन की शिकायतें मिल रही थी, इन शिकायतों को देखते हुए अवैध टैक्सी स्टैंड को हटाया गया है और हिदायत दी गई है कि अगर दुबारा यहां टैक्सी को खड़ा किया तो चालाना काटा जाएगा। वहीं, दूसरी और स्टैंड वाले व टैक्सी चालक इस कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं। इनका कहना है कि भारत के प्रत्येक रेलवे स्टेशन के सामने टैक्सी स्टैंड है और बीकानेर रेलवे स्टेशन में इस टैक्सी स्टैण्ड को लगते 50 वर्ष से अधिक हो गया। उन्होंने बताया कि इस स्टैण्ड के लिए सरकार को पैसे भी जमा करवा रखे हैं और लिखित में उनके पास लेटर भी है, फिर भी प्रशासन ने इसे अवैध मानते हुए हटा दिया गया है जो कि गलत है। टैक्सी चालकों ने कहा कि यहां उन्हें टैक्सियां खड़ी करने नहीं दी गई तो धरना लगाया जाएगा।


