Gold Silver

दो करोड़ घूस लेने की आरोपी एएसपी दिव्या को जमानत, 100 दिन रही जेल में

खुलासा न्यूज। दवा कंपनी मालिक को गिरफ्तारी की धमकी देकर 2 करोड़ रुपए की घूस मांगने के मामले में आरोपी एसओजी की निलंबित एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को शुक्रवार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। एडवोकेट प्रीतम सोनी ने बताया- हाईकोर्ट जस्टिस सीके सोनगरा की बेंच ने 1 लाख रुपए के मुचलके पर मित्तल को जमानत के आदेश दिए हैं।

इससे पहले मित्तल की जमानत अर्जी पर सुनवाई करने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया था। दिव्या को एसीबी ने 20 जनवरी को रिमांड के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा था। करीब 100 दिन दिव्या को जेल में रहना पड़ा है। इस मामले में एसीबी ने 22 मार्च को 11500 पेज की चार्जशीट विशेष कोर्ट में पेश की थी। मामले में अभी भी बर्खास्त कॉन्स्टेबल सुमित फरार चल रहा है। जिसकी एसीबी तलाश कर रही है।

Join Whatsapp 26