Gold Silver

‘रामलीला’ के सेट को देख चौंक गए थे शरद केलकर:बोले- मुझे लगा ये लोग इतने पैसे क्यों बहा रहे हैं

हाल ही में एक्टर शरद केलकर ने एक पॉडकास्ट के दौरान बताया है कि जब उन्होंने पहली बार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ का सेट देखा था तब वो चौंक गए थे। केलकर ने बताया कि ये उनके करियर की पहली बड़ी फिल्म थी और इससे पहले उन्होंने सिर्फ टीवी पर काम दिया था।

पहले दिन सेट देखकर लगा इतने पैसे क्यों बहा रहे हैं- शरद
शरद केलकर बोले- जब मैंने पहली बार भंसाली का सेट देखा, तो मुझे लगा कि ये इतना पैसा क्यों बहा रहे हैं ? इससे पहले मैंने टीवी के लिए काम किया है तो मुझे उनका सेट देखकर लगा कि इतना सब करने की क्या जरूरत है ? ये तो सरासर फिजूलखर्ची है।

शरद ने आगे कहा- फिल्म देखने के बाद मुझे इस बात का अहसास हुआ कि सेट पर आखिर इतना खर्च क्यों किया गया। फिल्म देखने के बाद मुझे समझ आने लगा कि इसके पीछे भंसाली सर का क्या विजन था।

मुझे लगा इतने पैसों में मैं 15 मिनट शूट कर लेता- शरद
शरद ने बताया- मेरी शुरूआती फिल्मों में से एक फिल्म थी ‘राम लीला’। फिल्म का सेट फिल्म सिटी में था और पहले दिन जब मैं सेट पर गया तो वहां करीब 1000 लोगों की भीड़ थी। ये सारे लोग स्टूडियो में थे। इनके अलावा क्रू और एक्टर्स भी थे।

हमारे पास रिहर्सल करने के लिए एक दिन से ज्यादा का समय था। मेरे दिल में बार-बार ये बात आ रही थी कि ‘कितने पैसे लगेंगे, कितने पैसे बहा रहे हैं ये लोग, इतने में तो मैं 13-15 मिनट शूट कर लेता।’

फिल्म बनाने में टाइम लगता है- शरद
जब शरद से ये पूछा गया कि क्या उन्हें कभी ऐसा लगा की वो टाइम भी बर्बाद कर रहे हैं ? इस पर शरद ने कहा- यह संजय सर का सेट मेरे लिए काफी चौंका देने वाली बात इसलिए थी क्योंकि मैं टीवी से आता हूं। लेकिन, अगर आप टाइम की बात करें तो नहीं, ऐसा नहीं है।

फिल्म देखी, तो समझ आया क्यों लगे इतने पैसे- शरद
जब फिल्म पूरी हो गई और मैंने इसे स्क्रीनिंग के दौरान देखा तो मैंने संजय सर को गले लगा लिया। मैंने उनसे कहा- अब मुझे बड़ी फिल्म और सेट का मतलब सही मायने में समझ आ गया है। मैं इस बात का क्रेडिट संजय सर को देना चाहता हूं।

मुझे आदत थी टीवी के लिए जल्दी-जल्दी काम करने की। लेकिन, फिल्मों में टाइम लगता है। संजय सर उन फिल्ममेकर्स में से हैं जो फिल्म के हर आस्पेक्ट को पूरा टाइम देते हैं।

पॉडकास्ट के दौरान शरद केलकर अपने करियर और फिल्म इंडस्ट्री के एक्सपीरियंस पर बात कर रहे थे। शरद ने कहा- मैं टीवी में अपने काम से काफी खुश था। मुझे एक्टिंग करना पसंद है, लेकिन फिर भी एक एक्टर के तौर पर मैं वो रिस्पेक्ट चाहता था जो मुझे फिल्मों से मिल सकती थी।

Join Whatsapp 26