
गणगौर उत्सव पर युवक ने हवाई फायर कर आमजन में भय उत्पन्न किया






बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ गांव मिंगसरिया से सामने आई है। यहां गत 24 मार्च को गणगौर उत्सव के दौरान एक युवक ने हवाई फायर किया और युवक का वीडियो वारयल हो रहा है। पुलिस के उच्च अधिकारियों तक वीडियो पहुंचने पर आमजन में भय उत्पन्न करने, अन्य व्यक्तियों के जीवन के लिए संकट की स्थिति पैदा करने, अन्य लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाते हुए आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी महिपाल सिंह पुत्र लिछमणसिंह राजपूत निवासी मिंगसरिया ने हवाई फायर किया तथा दलीपसिंह व संदीपसिंह ने आरोपी को उकसाया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।


