
रामनवमी पर हादसा-मंदिर में बावड़ी की छत धंसी,हवन कर रहे 25 लोग 40 फीट नीचे गिरे, 18 को निकाला गया






इंदौर। इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया। 40 फीट गहरी बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग उसमें गिर गए। इनमें महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। पुलिस और श्रद्धालु ने रस्सियों से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। 18 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। 7 लोगों के और फंसे होने की आशंका है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा हवन के दौरान हुआ। 25 से ज्यादा लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे। तभी ज्यादा वजन होने की वजह से उसकी छत टूट गई और लोग नीचे गिर गए।
मुख्यमंत्री रेस्क्यू की मॉनिटरिंग कर रहे
घटनास्थल पर कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और एमवाय अस्पताल की मेडिकल टीम पहुंच चुकी है। राहत और बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर चर्चा की। उन्होंने रेस्क्यू तेज करने के निर्देश दिए।
विदिशा में कुएं में गिरने से 4 की मौत
मध्यप्रदेश में विदिशा जिले के गंजबासौदा में बड़ा हादसा हो गया। यहां कुएं में एक बच्चे के गिरने के बाद उसे निकालने के लिए पहुंचे लोगों की वजह से कुआं धंस गया। कई लोग अंदर गिर गए। 20 लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया था। 4 लोगों के शव भी कुएं से निकाले गए थे।


