
बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए आज अचानक आपात बैठक






नई दिल्ली। कोरोना एक बार फिर रफ्तार पर है। देश मे वायरस का खतरा बढ़ रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,016 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही शुरुआत से लेकर अब तक संक्रमितों की संख्या बढक़र 4 करोड़ 47 लाख 12 हजार 692 (4,47,12,692) हो गई है। पिछले 6 महीने में एक दिन में आज सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए। इससे पहले पिछले साल 2 अक्टूबर को एक दिन में कोरोना के 3,375 मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज गुरुवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, महाराष्ट्र में संक्रमण से 3, दिल्ली में 2 और हिमाचल प्रदेश में 1 मरीज की कोरोना से मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना मृतकों की संख्या बढक़र 5 लाख 30 हजार 862 (5,30,862) हो गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर सरकार हरकत में आ गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज आज गुरुवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टर्स के साथ बैठक करेंगे।


