हाईटेंशन लाइन के टकराने ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी आ

हाईटेंशन लाइन के टकराने ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी आ

महेश देरासरी
बीकानेर। महाजन समीपवर्ती रतनीसर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने ट्रेक्टर-ट्रॉली आग की भेंट चढ़ गए। ट्रॉली में भरा बीस क्विंटल पशु चारा जलकर राख हो गया। वहीं हवा चलने से अन्य पशु चारे को चपेट में ले लिया। घटना से मौके पर अफऱा तफरी का माहौल हो गया। घटना को लेकर ग्रामीणों में भयंकर रोष व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रेक्टर ट्रॉली पशु चारे से भरकर आई थी । गांव में मुख्य गुवाड़ में आते ही ट्रॉली हाईटेंशन की चपेट में आ गई। जिससे ट्रेक्टर ट्रॉली में आग लग गई ।देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की लपटों को देखकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई ।ग्रामीणों ने ट्रैक्टर का हुक खोलकर ट्रॉली को अलग किया । वही ग्रामीणों ने पानी टैंकर रेत व अन्य संसाधनी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया । ग्रामीणों ने बताया कि विधुत विभाग की लापरवाही से आये दिन हादसे हो रहे है ।गांवो में बीच विधुत लाइन नीचे की ओर झूल रही है। कस्बे के युवा शीशपाल गोदारा ने बताया कि विधुत समस्या के बारे में जनप्रतिनिधियों व विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाने के बाद भी ध्यान नही दे रहे है। विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। कस्बे में पांच में दूसरी ट्रैक्टर ट्रॉली में आगजनी की घटना हुई है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में भयंकर रोष है।
आगजनी से दूसरे घर मे लगी आग,
गांव के विनोद गोदारा ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में आगजनी के साथ हवा चल रही थी । इसी दौरान आग से निकली चिंगारी ने गोपीराम बेनीवाल के घर बाड़ भी आग की चपेट में आग गई। आगजनी से घर की बाड़ सहित पशुचारे में भीषण आग लग गई। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।तब तक आगजनी से करीब सैंकड़ो क्विंटल पशु चारा आग की भेंट चढ़ गया।
ग्रामीणों में भय,बड़ा हादसा टला
आगजनी के दौरान हवाएं चल रही थी। वहीं गांव में अधिकतर घरों के आगे कंटीली बाड़ बनी हुई है और हजारों क्विंटल पशुचारा घर के आगे पड़ा हुआ रहता है। हवा चलने से ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीण अपनी अपनी बाड़ बचाने का प्रयास कर रहे थे । गांव में आये दिन आगजनी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |