
13 अप्रैल से होंगे वार्षिक परीक्षा, परिणाम 2 मई को






श्रीगंगानगर। स्कूल लेवल एन्युअल एक्जाम इस बार 13 अप्रैल से होंगे। इस बारे में बुधवार को शिक्षा विभाग को एजुकेशन डायरेक्टरेट से आर्डर मिले हैं। पहले यह परीक्षा छह से पच्चीस अप्रैल तक करवाई जानी थी। शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों में शिविरा में भी इन्हें इन्हीं तारीखों में करवाने के लिए कहा गया था, लेकिन राजस्थान बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन ने जब दसवीं और बारहवीं का एक्जाम टाइम टेबल जारी किया तो स्कूल लेवल एक्जाम की तारीखों में बदलाव जरूरी हो गया। इस बारे में शिक्षा विभाग के स्थानीय ऑफिस ने डायरेक्टरेट से निर्देश मांगे थे। बुधवार को इससे संबंधित पत्र विभाग को मिल गया। इसके बाद एन्युअल एक्जाम तेरह अप्रैल से करवाने का फैसला किया गया। परीक्षा 13 से 27 अप्रैल के बीच होगी।
समान परीक्षा योजना से जारी होगा टाइम टेबल
शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा की तारीखें घोषित करने के बाद जिले में विषयों की उपलब्धता तथा प्रश्न पत्रों के आधार पर टाइम टेबल जिला समान परीक्षा योजना जारी करेगी। इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पहली से पांचवीं कक्षा की परीक्षा मूल्यांकन आधारित होगी। कक्षा छह और सात की परीक्षा स्कूल स्तर पर, आठवीं में बोर्ड परीक्षा होगी। नौवीं और ग्याहवीं की परीक्षा समान परीक्षा योजना करवाएगी। कक्षा दस और बारह के लिए बोर्ड परीक्षा रखी गई है।
फैक्ट फाइल
परीक्षा शुरू होने की तिथि-13 अप्रेल
परीक्षा समाप्ति की तिथि- 27 अप्रेल
नए सत्र में प्रवेश शुरू- 28 अप्रेल
रिजल्ट दो मई को
जिला समान परीक्षा योजना के असिस्टेंट कॉर्डिनेटर भूपेश शर्मा बताते हैं कि 13 अप्रेल से शुरू होने वाली वार्षिक परीक्षा के लिए समय सारणी 1-2 दिन में जारी होगी। छठी तथा 7वीं की परीक्षा स्कूल स्तर पर होगी, जबकि 9वीं व 11वीं के प्रश्न पत्र समान परीक्षा योजना की ओर से उपलब्ध करवाए जाएंगे। परीक्षा परिणाम 2 मई को जारी किया जाएगा।


