
किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य गौड़ ने अचानक दो थानों का किया निरीक्षण





बीकानेर। किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य किरण गौड़ ने लुणकनसर और महाजन थाने का औचक निरीक्षण किया लूणकरणसर में थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह भाटी समुचित व्यवस्थाओं से अवगत कराया बच्चों के बारे में, महिला एवं बच्चों की सारी व्यवस्थाएं सही पाई गई बाल कल्याण अधिकारी से बच्चों के रजिस्टर के बारे में जानकारी प्राप्त की हेड कॉन्स्टेबल गजेंद्र सिंह, राकेश निरीक्षण के दौरान साथ रहे के उसके उपरांत महाजन थाने का औचक निरीक्षण किया गया वहां भी सारी व्यवस्था उचित पाई गई थानाधिकारी अनिल झांझरिया से बात हुई दोनों थानों में कोई भी नाबालिक निरुद्ध नहीं पाया गया सफाई व्यवस्था एवं पेड़ पौधों की देखरेख उचित पाई गई।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



