Gold Silver

आज के पूरे एपिसोड में यह युवा नेता मार गया बाजी…

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को बीकानेर दौरे पर रहे। सीएम का यह दौरा यहां के स्थानीय नेताओं के लिए इस मायने में महत्वपूर्ण था कि इस वर्ष प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। हालांकि कांग्रेस का मानना है कि सीएम ने यहां संभागीय स्तरीय सम्मेलन में भाग लिया और कार्यकर्ताओं का संबोधन करते हुए एकजुट होकर सरकारी रिपीट करने का आह्वान किया, लेकिन राजनीतिज्ञ मान रहे है कि सीएम अशोक गहलोत का यह दौरा उन नेताओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाला है जिनकी यहां पृष्ठ भूमि उन्हें मजबूती दिखाई दी। अगर वास्तव में अशोक गहलोत की इस दौरे को लेकर यह मंशा थी तो निश्चित ही एनएसयूआई पूर्व जिलाध्यक्ष व युवा छात्र नेता रामनिवास कूकणा की मेहनत आगामी दिनों में रंग लाती नजर आएगी। दरअसल, सीएम मंगलवार को सबसे पहले डूंगर कॉलेज परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया। इस समारोह में मंच के सामने अच्छी खासी भीड़ भी थी। इस बीच मंच से पूर्व जिलाध्यक्ष व छात्र नेता कूकणा ने जोशीला व आक्रामक उद्बोधन दिया। कूकणा ने अपने उद्बोधन में गहलोत की कामों व उनकी नीतियों की जमकर तारीफ की और कहा कि प्रदेश की जनता की अगर कोई चिंता करने वाला है तो वो एकमात्र इंसान अशोक गहलोत है। कूकणा ने राइट-टू-हेल्थ बिल के विरोध में आंदोलन कर रहे डॉक्टर्स को लेकर कहा कि प्रदेश का एक-एक व्यक्ति अशोक गहलोत को भगवान मान रही है। कूकणा ने कहा कि जब देश के अंदर वैश्विक महामारी आई तो कहां थे अमित शाह और नरेन्द्र मोदी? केवल अशोक गहलोत ही थे जिन्होंने कहा था- किसी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दूंगा और लगा दिया कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को। कूकणा के इस जोशीले उद्बोधन को सुन मंच पर उपस्थित सभी मंत्री व नेतागण खड़े होकर तालियां बजाने लगे। यहां तक कि सीएम अशोक गहलोत भी गदगद नजर आए। गहलोत ने अपने उद्बोधन में रामनिवास कूकणा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि रामनिवास कूकणा को मैं गांधीवादी बना दूंगा। इस तरह आज के पूरे इस कार्यक्रम में कूकणा का उद्बोधन और उस उद्बोधन पर सीएम का जवाब काफी चर्चा में रहा। यहां तक कि राजनीति गलियारें में चर्चा यह हो रही थी कि आज के पूरे एपिसोड में छात्र नेता रामनिवास कूकणा बाजी मार गया।

Join Whatsapp 26