
बीकानेर के इस फर्नीचर शोरूम पर आयकर विभाग ने मारा छापा, करोड़ों की अघोषित आय उजागर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आयकर विभाग ने जिले के एक प्रतिष्ठित फर्नीचर गु्रप पर छापा मारा। इस छापेमारी में करोड़ों की अघोषित आय को उजागर हुई। बताया जा रहा है कि विभाग के अधिकारियों ने चौतीना कुआं स्थित छाबड़ा फर्नीचर व उदासर रोड स्थित स्टाइलर फर्नीचर गु्रप पर छापेमारी की। सर्वे में 1.21 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा हुआ। आपको बता दें कि इससे पहले आयकर विभाग ने पिछले हफ्ते हनुमानगढ़ में एक ज्वैलर पर छापा मारा था। जिसमें 2.95 करोड़ रुपए की अघोषित आय उजागर हुई थी।


