
बजरी का अवैध खनन कर परिवहन करते दो वाहन जब्त, चिन्हित किये स्थान





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बजरी का अवैध खनन कर परिवहन करते दो वाहनों को नोखा पुलिस ने जब्त किया है। दरअसल, पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई, अवैध खनन व अवैध कार्यों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नोखा पुलिस ने गश्त के दौरान रात को दो वाहन एक ट्रक डंपर व एक ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से बजरी का खनन कर क्षमता से अधिक ओवरलोड भरकर परिवहन करते हुए जब्त किया गया तथा खनिज विभाग को सूचित किया गया। आरोपियों के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में अवैध खनन का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बजरी का खनन करने वाले स्थानों को चिन्हित किया गया हैं जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



