
ऑपरेशन साईबर क्लीन के तहत कार्रवाई, दो आरोपियों को कोटगेट पुलिस ने किया गिरफ्तार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। ऑपरेशन साईबर क्लीन के तहत कार्रवाई करते हुए कोटगेट पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपराधिक गैंग का महिमा मंडन करने वाले व एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह स्थाई वारंटी पिछले पांच साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपराधिक गैंग का महिमा मंडन कर लाइक, फॉलो और कमेंट करने वाले फैजल मोयल पुत्र तनवीर मोयल उम्र 23 निवासी गली नं.07 धोबी तलाई बीकानेर को गिरफ्तार किया है। साथ ही वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गए विशेष अभियान के तहत पांच सालों से फरार स्थाई वारंटी दलीप कुमार पंजाबी निवासी कोटगेट सब्जी मंडी के अंदर बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



