Gold Silver

किसानों को वॉट्सऐप से जोड़ेगा विभाग, पांच दिन पहले ही पता चल जाएगा मौसम अलर्ट

खुलासा न्यूज। मार्च में 2-3 दौर में हुई बेमौसम बारिश ने राजस्थान के किसानों की फसलें तबाह कर दी है। बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। किसानों को मौसम की मार करीब-करीब हर साल झेलनी पड़ती है। पर अब मौसम विभाग का नया सिस्टम इस दिशा में मददगार साबित हो सकता है।

मौसम केंद्र जयपुर ने वॉट्सऐप नेटवर्क के जरिए 10 लाख से ज्यादा किसानों को जोडऩे जा रहा है। इन्हें मैसेज के माध्यम से मौसम की सूचना दी जाएगी। बारिश-ओले का अलर्ट हो या खेती को प्रभावित करने वाली अन्य मौसमी गतिविधियां, किसानों को 4-5 दिन पहले ही चेतावनी मिल जाएगी।

इस सिलसिले में जयपुर मौसम केंद्र में शनिवार को ‘वेदर फोरकास्ट और अर्ली वार्निंग सिस्टम’ पर वर्कशॉप हुई। इसमें बताया गया कि हर ग्राम पंचायत पर बने कृषि सेवा केंद्र और कृषि विकास केंद्रों पर वॉट्सऐप ग्रुप बनाने का काम शुरू भी कर दिए हैं।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार इस वॉट्सऐप ग्रुप नेटवर्क पर प्रदेश के 10 लाख से ज्यादा किसानों को जोडऩे की योजना बनाई जा रही हैं। ताकि उनको 4-5 दिन पहले ही आगामी मौसम की सूचना दी जा सके। वर्कशॉप में आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल भी मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26