Gold Silver

पुलिस महकमें में 8वां सर्किल बनेगा जिसमें नाल व नापासर थाना शामिल होगा

बीकानेर। पुलिस महकमे में सदर सर्किल को तोडक़र नया गंगाशहर सर्किल बनाया गया है, जिसमें तीन थाने शामिल होंगे। नए सर्किल सीओ का ऑफिस नालबड़ी गांव में होगा, जिसके लिए यूआईटी ने जमीन तय कर दी है। शहर के सदर सर्किल में छह पुलिस थाने गंगाशहर, जेएनवीसी, बीछवाल, सदर, नापासर और नाल शामिल थे। इनमें नाल और नापासर के ग्रामीण क्षेत्र में होने के कारण दूरी इतनी ज्यादा थी कि आपात स्थिति में सीओ के लिए समय पर पहुंचना मुश्किल था।
इसे देखते हुए सदर सर्किल को दो भागों में बांटकर नया सर्किल बनाने के प्रस्ताव सरकार को भेजे गए और बजट सत्र में सीएम ने गंगाशहर सर्किल की घोषणा की। नए सर्किल का ऑफिस नालबड़ी गांव में होगा, जिसके लिए यूआईटी ने 4300 वर्गमीटर जमीन दी है। गंगाशहर सर्किल में नाल, नापासर और गंगाशहर पुलिस थाने शामिल होंगे। सदर सर्किल में जेएनवीसी, सदर और बीछवाल तीन थाने रहेंगे। जिले में गंगाशहर आठवां सर्किल होगा। इससे पहले छह सर्किल सदर, सिटी, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर, खाजूवाला, नोखा और कोलायत थे।

Join Whatsapp 26