Gold Silver

बीकानेर में बदल रहे मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता, यहां ओले गिरने से फसलें हुई खराब

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में एक बार फिर मौसम बदल गया है और इस बदले मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। शुक्रवार सुबह लूणकरनसर में रिमझिम बारिश हुई तो दोपहर होते-होते बादल पूरे जिले तक पहुंच गए। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बीकानेर में बारिश की चेतावनी दी है। बीकानेर के साथ ही संभाग के चूरू, श्रीगंगानगर में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मुताबिक बीकानेर के अलावा चूरू,सीकर,श्रीगंगानगर, जयपुर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ पर हल्की वर्षा हो सकती है। इन जिलों में बूंदाबांदी भी तेज हवाओं के साथ हो सकती है।

बीकानेर में यहां किसानों की फसल हुई खराब

पिछले दिनों में बीकानेर में हुई बारिश ने बीकानेर के कई हिस्सों में किसानों को खुश करने के बजाय निराश किया है। बीकानेर तहसील के अलावा लूणकरनसर में चने की फसलें खराब हो गई। लूणकरनसर के कांकड़वाला सहित कई गांवों में ओले गिरने से फसलें खराब हुई है। इसके अलावा नोखा में भी बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ में चने व सरसों की फसल पचास से सत्तर फीसदी तक बर्बाद हो गई है। जिला प्रशासन जिलेभर में फसलों के खराब होने की सूचना ले रही है। आने वाले दिनों में ओलावृष्टि की आशंका बनी हुई है।

Join Whatsapp 26