Gold Silver

सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज,नई पेंशन स्कीम का रिव्यू करेगी सरकार, इसके लिए कमेटी बनाई जाएगी

नई दिल्ली । पुरानी पेंशन स्कीम को वापस लागू करने की मांग कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई है। सरकार नई पेंशन स्कीम का जल्द रिव्यू करेगी। शुक्रवार 24 मार्च को संसद में फाइनेंस बिल पेश करने के दौरान फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने यह बात कही है।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि फाइनेंस सेक्रेटरी की लीडरशिप में एक कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी नई पेंशन स्कीम का रिव्यू करेगी। लोकसभा में आज फाइनेंस मिनिस्टर ने फाइनेंस बिल पेश किया है। हंगामे के बीच ही फाइनेंस बिल 2023 पर वोटिंग हुई। लोकसभा में फाइनेंस बिल को पास करा लिया गया है।
नई पेंशन स्कीम कब लागू हुई थी?
सरकारी कर्मचारियों को साल 2004 से पहले पुरानी पेंशन स्कीम के तहत रिटायरमेंट के बाद एक तय पेंशन मिलती थी। यह पेंशन रिटायरमेंट के समय कर्मचारी की सैलरी पर आधारित होती थी। इस स्कीम में रिटायर्ड कर्मचारी की मौत के बाद उसके फैमिली मेंबर्स को भी पेंशन मिलने का नियम था।
हालांकि, अटल बिहारी वाजपेई सरकार ने अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त होने वाले कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को बंद कर दिया था और इसकी जगह नई पेंशन स्कीम लागू हुई थी। बाद में राज्यों ने भी नई पेंशन स्कीम को लागू कर दिया।

Join Whatsapp 26