बीकानेर के युवकों को पुलिस ने रेव पार्टी करते पकड़ा

बीकानेर के युवकों को पुलिस ने रेव पार्टी करते पकड़ा

अजमेर। समीवर्ती ग्राम चावडिया स्थित डेजर्ट नाइट रिसोर्ट में पुलिस ने रात को छापा मारकर डीेजे की धुन पर नशे में चूर होकर रेव पार्टी करते हरियारण हैदाराबाद, राजस्थान व बीकानेर के युवकों को दबोचा है। पुलिस ने बताया कि डेजर्ट नाइट रिसोर्ट में पुलिस ने 37 जनों को दबोचा जिसमें पुलिस बीयर की बोतले, साउड सिस्टम, 4 एलईडी सहित नशे का सामान पकड़ा। जिसमें बीकानेर के अंकुश शर्मा, व चिन्मय शंकर पाठक को भी पकड़ा है। इनके साथ जयपुर, जालौर , हैदराबाद के लडक़ों को भी दबोचा है। पुलिस ने बताया 4 दिन के किराए पर लिया था रिसोर्ट जयपुर के झोटवाड़ा निवासी डलमस जेम्स में नशे सहित किसी प्रकार की अवैध गतिविधियों नहीं करने का नोटिरी पब्लिक के साथ रिसोर्ट 4 दिन के लिए किराए पर लिखा था रिपोर्ट मालिका ने दिलीप ने यह किरायानाम पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |