Gold Silver

फिर पुलिस और 0044 ग्रुप के बदमाश के बीच चली गोलियां, बदमाश के नाम बीकानेर में मामला दर्ज

जोधपुर। जोधपुर में एक बार फिर से पुलिस और बदमाशों में आमने-सामने मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों ओर से करीब 5 राउंड फायर हुए। ऐसे में एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी। पुलिस ने मौका देख हिस्ट्रीशीटर को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही उसके दो साथियों को भी हिरासत में लिया गया।
मामला शुक्रवार दोपहर 3 बजे जिले के ओसियां का है। अभी बदमाश का जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दो दिन पहले तीन दुकानों पर की थी फायरिंग
जानकारी के अनुसार निंबाराम और उसके साथियों ने दो दिन पहले जोधपुर जिले के लोहावट थाना क्षेत्र के फलोदी स्टेट हाईवे के देवराज‎ नाडा पश्चिम ढाणी के पास तीन‎ किराणा की दुकानों पर दिनदहाड़े‎ फाायरिंग कर दी थी। पुलिस ने पड़ताल की तो इसमें निंबाराम गैंग का नाम सामने आया था।
इस पर जोधपुर ग्रामीण पुलिस पिछले दो दिनों से लोहावट के आस-पास एरिया में गैंग के बदमाशों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे ग्रामीण पुलिस को सूचना मिली कि निंबाराम अपने साथियों के साथ ओसियां की पहाडिय़ों में छिपा है। इस पर टीम ने उसे पकडऩे के लिए रवाना हुई।
पुलिस को देख भागने लगा, 3 राउंड फायर किए
दरअसल, पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व ही 007 गैंग के सरगना राजू मांजू को भी गिरफ्तार किया था। इधर, निंबाराम का नाम भी फायरिंग में सामने आने के बाद पुलिस ने टीम बनाकर तलाशी शुरू की।
ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया 2 दिन पहले निंबाराम ने अपने साथियों के साथ दुकानों पर फायरिंग भी की थी। इसे पकडऩे के लिए टीमें गठित की गई थी। उसके ओसिया के पास मंडावा की पहाडिय़ों में छिपे होने की सूचना मिली थी। टीम बदमाश का पीछा करते हुए 3 बजे मंडावा की पहाडिय़ों तक पहुंची।
पुलिस से बचने की फिराक में निंबाराम ने पुलिस पर 3 राउंड फायर कर दिए। इस पर पुलिस टीम में मौजूद कॉन्टस्टेबल भवानी सिंह ने 2 राउंड फायरिंग की। फायरिंग के दौरान एक गोली उसके पैर में जा लगी।
गोली लगने के बाद भी वह फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया। हिरासत में लेने के बाद उसे ओसियां के सरकारी हॉस्पिटल में लाया गया, जहां से उसे जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
निंबाराम ने बना रखा है 0044 ग्रुप
लोहावण थाने की तीन दुकानों पर फायरिंग के दौरान बदमाश दुकान के आगे खड़ी ‎ बोलेरो को भी टक्कर मारी और‎ मौके से फरार हो गए थे। पुलिस जांच में सामने आया था कि ये इस फायरिंग में इस एरिया में एक्टिव 0044 ग्रुप हो सकता है। जांच में निंबाराम का नाम सामने आया। दुकानों पर फायरिंग करने वाले भी सभी बदमाश ग्रुप‎ 0044 के थे। दुकानदारों ने पुलिस को बताया था कि उनका‎ किसी से कोई विवाद नहीं है, ना ही‎ किसी से कोई दुश्मनी।
वहीं एसपी ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि एएसपी सुनील पंवार के नेतृत्व में मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल की इमरजेंसी में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। आरोपी के ठीक होने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी। पूछताछ में भी कई राज खुल सकते हैं।
हथियारों की तस्करी में निंबाराम एक्टिव
गौरतलब है की जोधपुर में पिछले कुछ वर्षों में हथियारों की तस्करी बढ़ी है। पुलिस लगातार हथियार तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। हथियारों की बरामदगी से लेकर हथियार रखने के आरोपी पुलिस हिरासत में आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर निंबाराम से पूछताछ में ये पता लगने की संभावना है की ये किस राज्य से हथियार लाता है।
निंबाराम ने सोशल मीडिया पर 004, 005 नाम से दो गैंग बना है। आरोपी से पहले भी ऑटोमैटिक गन बरामद किया गया था। पुलिस को अंदेशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ये बड़ी तादात में हथियार सप्लाई करता था।
निंबाराम के खिलाफ 14 मामले दर्ज है।इनमें बीकानेर, चित्तौडग़ढ़, सही जोधपुर के मथानिया बनाड़ चौपासनी हाउसिंग बोर्ड और ग्रामीण के बिलाड़ा लोहावट थाना क्षेत्रों में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि अधिकांश मामले हथियार तस्करी और आम्र्स एक्ट के हैं

Join Whatsapp 26