
लूणकरनसर के कई गांव में गिरे ओले बरसात के साथ, देखे वीडियों





खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। एक बार फिर बेमौसम बरसात ने बरसा या कहर खेत में किसानों के । भाडेरा और एक बी एच डी में खेतों में ओले गिरे और कई और क्षेत्र में भी गिरे हैं कस्बे में भी बरसात हुई पर ओले नहीं गिरे। उससे पूर्व किसानों में मायूसी छाई थी लेकिन आज की बरसात ने किसानों को खून के आंसू रुला दिए। हनुमान दास स्वामी और मुकेश पूनिया ने बताया इन दिनों में प्रकृति का कहर किसानों के लिए बहुत ही पीड़ादायक बन रही है। बेमौसम बरसात और ओले पशुओं को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाया है जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाने को मजबूर है। राजपुराहुडान , राजासर उर्फ करणीसर , भाडेरा, 1 बीएचडी ओलावृष्टि साथ में आसपास के कई गांव में और होने के समाचार है।
https://youtube.com/shorts/74LSKkvdH9s?feature=share

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



