किराये की कार लेकर गये युवको ने डाईवर को नशीला पदार्थ पिलाकर नगदी व दस्तावेज लेकर फरार

किराये की कार लेकर गये युवको ने डाईवर को नशीला पदार्थ पिलाकर नगदी व दस्तावेज लेकर फरार

बीकानेर। किराये की कार लेकर गए युवकों ने ड्राइवर को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ मारपीट की और नकदी व दस्तावेज छीन लिये। इस संबंध में पीडि़त ने कोटगेट पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाई, लेकिन घटनास्थल हनुमानगढ़ पीलीबंगा होने के कारण पुलिस ने एफआईआर को पीलीबंगा पुलिस थाने ट्रांसफर की है। पुलिस के अनुसार भगवानपुरा बस्ती पीपल गट्टा रानी बाजार बीकानेर निवासी प्रेमगिरी पुत्र मोडगिरी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी कमलजीत सिंह सरदार व दो अन्य गाड़ी किराये करके भंटिण्डा के लिये निकले थे। हनुमानगढ़ के पीलीबंगा शहर में आरोपी कमलजीत सिंह व उसके साथियों ने वहां कोल्ड ड्रिंक ली। उसके बाद आधी गिलास कोल्ड ड्रिंक उसे भी पिलाई। परिवादी का आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिला हुआ था जिसको पीने के बाद उसे नशा महसूस हुआ और वह नीचे गिर गया। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इस मारपीट से उसके आंखों के अंधेरा छाने लगा। उसके बाद आरोपी उसका पर्स जिसमें पांच हजार रुपए नकद थे तथा आईडी, ड्राईविंग लाईसेंस व आरसी उसकी जेब से गायब थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |