Gold Silver

पीसीसी सचिव राजेंद्र मुंड ने शहीदों को अर्पित श्रद्धा सुमन करके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

। खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर

बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा।कियाआज 23 मार्च 2023 को शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहादत दिवस पर लूणकरणसर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव
डॉक्टर राजेंद्र मूंड के कार्यालय में श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर डॉ राजेंद्र मूंड ने कहा कि युवा इन महापुरुषों की शहादत से प्रेरणा लें। इन शहीदों का बलिदान देश हमेशा याद रखेगा।
किसान नेता महिपाल सारस्वत ने कहा देश के नागरिकों को शहीदों के पदचिन्हो पर चलना चाहिए। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व पीसीसी सदस्य आसाराम सारण, बंसी हुड्डा,
अजय गोदारा रामदेव सारण प्रदीप पोटलिया निर्मल बेद, अरविंद जैन, महेंद्र मान, राजपाल सेवटा, जगदीश गोदारा, हेतराम गोदारा, गोपाल रोझ ने पुष्पांजलि अर्पित की।

Join Whatsapp 26