नयाशहर थाना चोरों का बड़ा अड्डा बना, आये दिन बंद घरों में कर रहे है चोरियां

नयाशहर थाना चोरों का बड़ा अड्डा बना, आये दिन बंद घरों में कर रहे है चोरियां

बीकानेर। शहर में पिछले कुछ महिनो से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। लेकिन अभी तक चोर पुलिस के हाथ नहीं लगे है। मजे की बात नयाशहर थाना एरिया में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी थाने के रामपुरा बस्ती में चोरों ने बीस दिन में दूसरी बार हाथ साफ किया है। मार्च के पहले सप्ताह में ही जिस एरिया में चोरी हुई, वहीं पर एक बार फिर सोने-चांदी के जेवरात व नगदी लेकर चोर पार हो गए हैं लेकिन पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली है। अभी पिछली चोरी का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है। इससे पहले नयाशहर थाने के ही मुरलीधर व्यास कॉलोनी में भी एक के बाद एक दो-तीन घरों में चोरी हो चुकी है।दुर्गादत्त भार्गव ने दर्ज कराया है, जो रामपुरा बस्ती के गली नंबर दो बी में रहता है। उसने बताया कि घर में बिना ताले का बॉक्स रखा हुआ था। ये बॉक्स चोरी हो गया। जिसमें सोने का मंगलसूत्र, नाक की बाली, कानों के सोने के झाले, चांदी की तीन पाव की पाजेब सहित कई सामान रखा हुआ था। ये सारा सामान चोरी हो गया। इसके अलावा नगद रुपए भी घर से गायब हुए हैं। नयाशहर पुलिस ने इस मामले की छानबीन एएसआई सुरेश कुमार को सौंपी है। इससे पहले रामपुरा बस्ती की गली संख्या 18 में रहने वाले लाल सिंह ने चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है। लाल सिंह के घर में 25 फरवरी की रात चोरी हुई थी लेकिन एफआईआर अब महीने के अंतिम दिन हुई है। लाल सिंह ने बताया कि उसके घर से 25 फरवरी की रात 2.38 बजे चोर घुसे और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। इसमें पांच सोने की अंगूठी, एक सोने की चैन, दो लेडीज अंगूठी, दो टोप्स, चांदी का सिक्का, चांदी का अन्य सामान और पच्चीस हजार रुपए नगद चोरी हो गए। इस चोरी के तीन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। मुक्ता प्रसाद नगर में कुछ दिन पहले ही चोर घर और दुकान से चोरी करके निकल गए। यहां घर और दुकान एक ही परिसर में है। घर से सोने चांदी का सामान निकाला गया, जबकि दुकान से नगद रुपए निकाल ले गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |