
अतिक्रमण को लेकर संभागीय आयुक्त आये फिर अलर्ट मोड पर इस जगह से तोड़े अवैध अतिक्रमण, देखे वीडियों






बीकानेर। बीकानेर में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के नेतृत्व में गुरुवार को जयनारायण व्यास कॉलोनी में अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में बीकानेर नगर निगम व यूआईटी के कई अधिकारियों के साथ पुलिस भी मौजूद है।मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई गौतम सर्किल पर की जा रही है। बताया जा रहा है कि सर्किल पर राजू दा ढाबा की ओर से अतिक्रमण कर रखा था। इस अतिक्रमण को हटाकर सर्किल को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इसके अलावा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व दुकानों के आगे बनी चौकियों व अन्य अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की गई
https://dainik-b.in/7atfc4dLoyb


