भादाणी गवरजा का भव्य मेला आज






बीकानेर। धर्मनगरी बीकानेर में इन दिनों गवरजा की धूम है शहर के गली मौहल्लों में गवरजा के गीतों से गुंजयामान हो रखा है। इसी क्रम में गुरुवार शाम को गोपेश्वर बस्ती स्थित भादाणी बगेची में गवरजा का भव्य मेले का आयोजन किया जायेगा। श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी उर्फ डॉलर ने बताया कि पिछले साल भी भादाणी गवरजा का भव्य मेला व डांडिया का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस बार भी गणमान्य जनों के सान्निध्य में गुरुवार शाम 8 बजे से मेला व डांडिया का भव्य आयोजन किया जायेगा। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की है इस आयोजन में शामिल होकर कार्यक्रम का मान बढ़ायें।


