
अवैध मादक पदार्थ सहित दो आरोपी गिरफ्तार, ऑपरेशन फ्लेश आउट के तहत हुई कार्रवाई






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की जामसर पुलिस ने ऑपरेशन फ्लेश आउट के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान रामदेव होटल के पास छत्तरगढ रोड रोही बदरासर से दो व्यक्तियों से 4.750 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने जायल निवासी प्रेमसुख पुत्र रामदेव व उगमपुरा बास नोखा निवासी हड़मान पुत्र सुगनाराम को मौके से गिरफ्तार किया। आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।


