
गोल्ड मेडलिस्ट पवन व रामपाल के बीकानेर पहुंचने पर होगा भव्य स्वागत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्था बीकानेर एमएम तीरंदाजी खेल मैदान के खिलाड़ी चाइना में आयोजित एशिया कप स्टेट फर्स्ट कंपाउंड में पवन गाट एक गोल्ड वह एक सिल्वर मेडल प्राप्त कर बीकानेर पधारने पर उसका भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह एवं तीरंदाजी खेल मैदान में 25 मार्च 2023 को रखा गया है। जिसके पोस्टर का विमोचन संभागीय आयुक्त नीरज के पवन द्वारा किया गय। इस अवसर पर गाट के साथ गए रामपाल चौधरी का भी सम्मान किया जाएगा क्योंकि उसने रिक्रो राउंड में एक गोल्ड और एक सिल्वर पदक प्राप्त कर बीकानेर राजस्थान का मान सम्मान बढ़ाया। इस अवसर पर बीकानेर के गणमान्य लोग एवं प्रबुद्ध जनों द्वारा पवन गाट का सम्मान किया जाएगा एवं नेशनल स्तर पर पार्टिसिपेट खिलाड़ी एवं पदक विजेता खिलाडिय़ों का भी सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष गणेश लाल व्यास, सचिव राहुल व्यास, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर एवं शारीरिक शिक्षक अनिल, रामनिवास चौधरी मिथुन, महेंद्र चौधरी, जितेश चौधरी अभिमन्यु जाखड़ (छात्र नेता) सौरव कस्वां (छात्र नेता) रमेश चौधरी, गौरव बिश्नोई, हरीश प्रजापत, सनी सांगवा, इस सम्मान समारोह में आने वाले व्यक्तियों का स्वागत किया जाएगा।


