Gold Silver

बदमाशों ने फिर रात को मचाया आतंक, युवक शराब के लिए मांगे पैसे नहीं देने पर लाठी सरियों से जमकर पीटा

बीकानेर। शहर में बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया। मिली जानकारी के अनुसार जूनागढ़ के पीछे बीती रात बदमाशों ने एक जने के सिर पर शराब की बोतल दे मारी, यही नहीं बदमाशों ने लोहे की रॉड, सरिये व लाठियों से मारपीट की तथा राह चल रहे युवक से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब नहीं दिये तो बदमाश उससे हजारों रूपये व सोने की चैन छीन फरार हो गये। मामला 20 मार्च की रात का बताया जा रहा है।इस आशय की रिपोर्ट जामसर निवासी युवक अमनशाह पुत्र मंजूरशाह सैय्यद ने सदर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक रात को तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे के आसपास वह जूनागढ़ के पीछे से जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान शोएब, नरेश विश्नोई व एक अन्य कैम्पर गाड़ी में सवार होकर आये। आरोप है कि आरोपियों ने उसको जान से मारने की नियत से गाड़ी में रखे लोहे की रॉड, सरियों व लाठी से उस पर हमला कर दिया। जिससे उसके पैर, कमर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई है। आरोप है कि आारोपियों ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपी उसकी जेब में रखे 25 हजार रुपये तथा गले में पहनी सोने की चैन छीनकर फरार हो गये। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26