Gold Silver

गरीबो का निवाला डकार गए राशन डीलर,सैंकड़ो क्विंटल गेहूं गबन करने का आरोप

महेश देरासरी
बीकानेर। जिले के लूणकरनसर के महाजन समीपवर्ती गांव रानीसर में राशन डीलर ने गरीब लोगों का निवाला ही डकार गए। खाद्य सुरक्षायोजना के तहत गरीबों को वितरण में मिलने वाला सेंकडो क्विंटल गेहूं राशन डीलर गबन कर गया। जांच के बाद राशन डीलर पर मामलादर्ज किया जाएगा । जानकारी के अनुसार रानीसर के ग्रामीणों ने राशन डीलर हरफूल बाना व सहायक कालूराम गोदारा पर सैंकड़ों क्विंटल गेहूं गबन करने का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की है। ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार को लूणकरणसर उपखण्ड अधिकारी संजीव वर्मा,नायब तहसीलदार मदनसिंह यादव, रसद अधिकारी मनीष अवस्थी व महेंद्र कुमार रानीसर पहुंचकर राशन डिपो की जांच पड़ताल की ।वहीं अधिकारियों ने ग्रामीणों के बयान लेकर रिपोर्ट तैयार की है। महाजन नायब तहसीलदार मदनसिंह यादव ने ग्रामीणों शिकायत अनुसार बताया कि हरफूल बाना का रानीसर में राशन डिपो है । जिसमे सहायक कालूराम राशन वितरण का कार्य करता है। कालूराम घर घर जाकर पॉस मशीन पर ग्रामीणों का अंगूठा लगावाने सहित ओटीपी ले लेता है। लेकिन ग्रामीणों द्वारा गेहूं मांगने पर बहाने कर टरका देता था। ग्रामीणों को कई महीने खराब गेहूं का बहाना कर ठेंगा दिखा देता। जिससे परेशान ग्रामीणों ने राशन डीलर हरफूल बाना से बात की । राशन डीलर ने बताया कि पॉस मशनी सहित मेरे पास गेहूं का कोई स्टॉक नही है। परेशान होकर ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को शिकायत दर्ज करवाई। अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। जाँच के दौरान कमियां होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Join Whatsapp 26