
राइट टू हेल्थ बिल, डॉक्टर्स पर लाठीचार्ज से गुस्साए रेजिडेंट,आज नहीं करेंगे काम






जयपुर। राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों का विरोध मंगलवार को भी जारी है। डॉक्टर रातभर जयपुर के स्टैच्यू सर्किल पर धरना देकर डटे रहे। इनके सपोर्ट में अब जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट भी आ गए हैं।
रेजिडेंट्स ने बिल और कल डॉक्टरों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में काम बंद कर दिया। रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने आज सुबह से ही धरना स्थल पर पहुंचा शुरू कर दिया है। वहीं, बिल के विरोध में अब नर्सिंग स्टूडेंट्स भी उतर आए है। वे भी प्रदर्शन में शामिल होंगे।
दरअसल, सरकार की ओर से आज इस बिल को विधानसभा में पेश किया जाएगा। सरकार इस बिल को किसी भी सूरत में पेश करना चाहती है।
इधर आंदोलन कर रहे डॉक्टर भी इस बिल को पास नहीं होने देना चाहते। इसके चलते वे कल रातभर स्टैच्यू सर्किल पर धरना देते रहे। रात में डॉक्टरों ने कैंडल मार्च भी निकाला।
मरीजों की बढ़ेगी परेशानी
प्राइवेट हॉस्पिटल में ओपीडी प्रभावित होने के बाद आज से सरकारी हॉस्पिटल में भी मरीजों का इलाज प्रभावित होगा। जयपुर ऐसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (छ्व्रक्रष्ठ) नरेन्द्र डामोर ने बताया- आज एसएमएस हॉस्पिटल और उससे अटैच दूसरे हॉस्पिटल (जेके लोन, जनाना, सांगानेरी गेट) में भी रेजिडेंट्स काम नहीं करेंगे। उन्होंने बताया- जयपुर के अलावा बीकानेर, उदयपुर, कोटा और अन्य जिलों से भी रेजिडेंट डॉक्टरों की यूनियन ने इस बिल के विरोध में अपना समर्थन दिया है।


