Gold Silver

गंगाशहर में डाक वितरण की सुचारु व्यवस्था की जाय पोस्टमैन्स की कमी पूर्ति हो

बीकानेर। श्री नई लेन ओसवाल पंचायती प्रन्यास ने उपनगर गंगाशहर में डाक वितरण की लडखड़़ाई व्यवस्था को सही करने की मांग प्रन्यास के अध्यक्ष श्री चम्पालाल डागा ने अधीक्षक डाकघर को लिखे पत्र में कहा कि गंगाशहर क्षेत्र बहुत विस्तृत हो गया है कई नई कॉलोनियां विकसित हो गई है। लेकिन क्षेत्र में केवल 4 पोस्टमैन है पहले एक अनुभवी पोस्टमैन था जो 5 माह सेवानिवृत हो गया। यहां पूरी डाक नहीं बंट पाती अवितरित डाक के ढेर डाकघर में है जो रद्दी में चली जाती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि वितरण सही न हुआ तेा नागरिक भूख हड़ताल करेंगे।

Join Whatsapp 26