
कैफे में चल रहा था हुका बार, संचालक सहित पांच गिरफ्तार, हुके किये जब्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस ने एक कैफे पर रेड करते हुए बड़ी संख्या में हुक्के जब्त कर संचालक सहित पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ से मिली जानकारी के अनुसार नोखा में गांधी चौक के पास क्रेजी कल्चर कैफे में पुलिस ने रेड मारी। इस दौरान कैफे में हुक्काबार संचालित होना पाया। ऐसे में कैफे संचालक मुरलीधर समेत पांच व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में अलग-अलग फ्लेवर के तंबाकू व एक दर्जन हुके बरामद किये।


