
बंद मकान को आग के हवाले करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में आग लगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई 17 मार्च को परिवादी द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में की है। परिवादी ने बताया था कि कमला कॉलोनी स्थित उसके मकान को सूना देखकर सागर नाम के युवक ने रात में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। जिससे उसके घर में रखा सामान जलकर राख हो गया और बिल्ली जलकर मर गयी। साथ ही नकदी भी चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने जांच के दौरान बड़ी जस्सोलाई रामदेव मंदिर के पास निवासी सागर मेघवाल को दस्तयाब किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वारदात करना स्वीकार किया है, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


