
बीकानेर से ख़बर- मैनेजर ने किया तीस लाख रुपए का गबन, मुकदमा दर्ज





– खाजूवाला थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पेट्रोल पंप के मैनेजर द्वारा लाखों का गबन करने और चैक का अनादरण करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पेट्रोल पंप के मालिक ने खाजूवाला थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच थानाधिकारी विक्रमसिंह कर रहे है। परिवादी अजयय डेलू पुत्र रायसाहब डेलू निवासी चक 20 बीडी का ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसका विनायक पेट्रोल पंप खाजूवाला में स्थित है, जहां पर रेशमसिंह पुत्र बलविन्द्रसिंह को मैनेजर पद पर रखा था। उन्होंने आरोप लगाया कि मैनेजर पद पर रहते हुए रेशमसिंह ने 3068619 रुपए व 85-86 चेकों का गबन किया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


