
पांच किलो चांदी की चोरी हुई मूर्ति को पुलिस ने की बरामद






बीकानेर। लूणकरणसर थाना इलाके में मलकीसर छोटा के कंवर केसरों जी महाराज के मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर उसके कजे से पांच किलो चांदी की मूर्ति भी बरामद कर ली है। गिरफ्त में आया चोर कोई बाहरी नहीं बल्कि गांव में रहने वाला जयपाल पुत्र स्व.देवीलाल गुसांई है जो वारदात के बाद छुपता घूम रहा था। एएसएचओ चंद्रजीत सिंह ने बताया कि मंदिर के पुजारी किशनदास स्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मंगलवार की संध्या आरती के बाद मैं मंदिर बंद कर चला गया,अगले दिन सुबह मंदिर खोला तो ताले टूटे हुए और श्री कंवर केसरो जी महाराज की मूर्ति और गायब थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल का मौके से साक्ष्य जुटाये। इस दौरान पुलिस को गांव में रहने वाले 25 वर्षीय जयपाल गुंसाई की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उसे हिरासत में लेकर कड़े तरीके से पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चांदी की मूर्ति भी बरामद कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया है। कार्यवाही टीम में एएसआई बजरंग सिंह,कांस्टेबल बेगाराम,नेताराम और महावीर प्रसाद शामिल थे।


