Gold Silver

नए जिले व संभाग मुख्यालय बनाने की घोषणा से बीकानेर पर पड़ सकता है यह असर, देखें रिपोर्ट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 19 नए जिले और तीन नए संभाग मुख्यालय बनाने की घोषणा की है। इन दोनों घोषणाओं का सीधा असर बीकानेर पर पड़ सकता है। हालांकि अब तक सरकारी स्तर पर कुछ भी स्पष्ट नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि खाजूवाला और छत्तरगढ़ को अनूपगढ़ जिले में और चूरू को सीकर संभाग में शामिल किया जा सकता है। दरअसल, अनूपगढ़ पहले से बीकानेर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। अनूपगढ़ और खाजूवाला सटे हुए हैं। ऐसे में अनूपगढ़ को जिला बनाने के लिए कुछ कस्बों व उपखंड मुख्यालयों को अनूपगढ़ से जोड़ा जा सकता है। ऐसे में अनूपगढ़ से खाजूवाला को जोडऩे की पूरी संभावना है। छत्तरगढ़ भी खाजूवाला का हिस्सा है। ऐसे में संभव है कि छत्तरगढ़ को भी अनूपगढ़ जिले से जोड़ा जाए। चूंकि छत्तरगढ़ बीकानेर से सटा हुआ है, ऐसे में संभव है कि अनूपगढ़ के बजाय इसे बीकानेर से ही जोड़कर रखा जाए। वहीं, बीकानेर संभाग में अभी बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले आते हैं लेकिन अब अनूपगढ़ जिला भी बीकानेर संभाग का हिस्सा होगा। अगर चूरू को सीकर का हिस्सा बनाया गया तो बीकानेर में अनूपगढ़ जुडऩे के बाद भी चार जिले ही रहे जाएंगे। अगर चूरू अलग नहीं होता तो ये पांच जिले होंगे। बता दें कि इससे पहले श्रीडूंगरगढ़ भी चूरू का हिस्सा था लेकिन श्रीडूंगरगढ़ के लोगों ने लंबा आंदोलन करके स्वयं को चूरू के बजाय बीकानेर का हिस्सा बनाया था।

Join Whatsapp 26