Gold Silver

गैंगस्टर ठेहट के मर्डर में 007 गैंग का भी कनेक्शन, शूटर्स तक पहुंचाए थे हथियार, पुलिस ने सरगना सहित दो को पकड़ा

खुलासा न्यूज। सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में 007 गैंग का भी कनेक्शन सामने आया है। गैंग ने ही ठेहट की हत्या के लिए शूटर्स को हथियार सप्लाई किए थे। जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने शुक्रवार रात 2 किलोमीटर पीछा कर गैंग के सरगना राजू मांजू को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया। मांजू हथियार, एमडी ड्रग और डोडा पोस्त की तस्करी में फरार चल रहा था।

जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बदमाश राजू मांजू और उसके साथी राजेश सिहाग को लोहावट के जंभेश्वर नगर से पकड़ा है। लंबे समय से फरार चल रहे थे। दोनों जिले के वॉन्टेड अपराधियों में शामिल है और इन पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।
एसपी ने बताया कि ठेहट हत्याकांड में बीकानेर के रोहित गोदारा का नाम सामने आया था। जब बीकानेर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि रोहित गोदारा ने जोधपुर के लोहावट में 007 गैंग के सरगना राजू मांजू को हथियार भेजे थे। इस पर जब बीकानेर पुलिस ने दबिश दी तो हथियारोंं से भरा एक बैग लेकर मांजू फरार हो गया था।

उन्होंने बताया कि राजू मांजू जंभेश्वर नगर में गौशाला भी चलाता है। शुक्रवार शाम को सूचना मिली थी कि मांजू यहां पर है। इस पर टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया। जहां मांजू अपने साथी राजेश सिहाग के साथ बाइक पर बैठा था। पुलिस को देखकर दोनों बाइक छोड़कर फरार हो गए।

टीम ने आरोपियों को पकडऩे के लिए रेतीले धोरों में लगभग 2 किलोमीटर तक इनका पीछा किया। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों को दबोचा और लोहावट थाने लेकर आए।

Join Whatsapp 26