सीए फाउन्डेसन में 43वी रेंक पर आरएसवी के संयम

सीए फाउन्डेसन में 43वी रेंक पर आरएसवी के संयम

बीकानेर। 3 फरवरी को घोषित सीए फाउन्डेसन के परिणाम में एक बार फिर आरएसवी के विद्यार्थियों ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। आरएसवी के विद्यार्थी संयम कालरा ने सीए फाउन्डेसन के परिणाम में सम्पूर्ण भारत में 43वीं रेंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरान्वित किया है। संयम ने 400 में से 321 अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय की छात्रा कौशल्या प्रजापत ने भी सफलता प्राप्त की है। विद्यालय की कक्षा 12वीं के साथ ही सीए फाउन्डेसन में विद्यालय के विद्यार्थी नैतिक चैपड़ा, नितिक चैपड़ा, गोविन्द रतावा, ईसान बोथरा, हर्षवर्धन सेठिया, गूंजन गोयल व मानवी शुक्ला ने भी सफलता प्राप्त की है। विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वाणिज्य वर्ग में विद्यालय के इस प्रदर्शन के बारे में बताते हुए डॉ. पूनीत चैपड़ा एवं सीएस अनिमेष सुथार ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत को दिया। हिमानी गर्ग एवं नवीन हरावत ने सफल विद्यार्थियों का मिठाई खिलाकर मुह मीठा किया। विद्यालय गत वर्षों में निरन्तर वाणिज्य वर्ग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करता रहा है पूर्व में भी विद्यालय के विद्यार्थी गौरव सरावगी ने सीपीटी में सम्पूर्ण भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। आगामी सत्र में भी विद्यालय में अध्ययनरत वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं के साथ ही सीए फाउन्डेसन की भी तैयारी करवाई जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |