Gold Silver

घर से भागकर लॉरेंस से मिलने जेल पहुंची नाबालिग बहनें, सोशल मीडिया पर इंटरव्यू देखकर हुई फैन

खुलासा न्यूज। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस से मिलने के लिए दो नाबालिग बहनें गुरुवार को बठिंडा जेल पहुंच गईं। यह दोनों लड़कियां दिल्ली की रहने वाली हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर लॉरेंस का इंटरव्यू सुना और उसके बाद उसकी फैन हो गईं। दोनों परिवार से झूठ बोलकर लॉरेंस से मिलने गुरुवार को बठिंडा जेल पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सखी केंद्र भेज दिया। दोनों के परिवार को सूचना दे दी गई है।

लॉरेंस से मिलने पहुंची दोनों बहनों से एक 8 तो दूसरी 9वीं की स्टूडेंट है। पुलिस ने जब उनके मोबाइल फोन को चेक किया तो उसमें लॉरेंस की कई फोटो मिली। पूछताछ में दोनों ने बताया कि सोशल मीडिया पर लारेंस का इंटरव्यू देखकर उनके मन में उससे मिलने का क्रेज पैदा हो गया। दोनों ने कहा कि लॉरेंस उन्हें किसी हीरो जैसा नजर आया।

दिल्ली की इन नाबालिग लड़कियों ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लॉरेंस का इंटरव्यू देखा। इसके बाद वे खुद को लॉरेंस से मिलने के लिए रोक नहीं पाईं। दोनों अपने परिवार से झूठ बोलकर घर से निकलीं। परिवार से दोनों ने कहा कि वे गोल्डन टैंपल में माथा टेकने अमृतसर जा रही हैं। उसके बाद दोनों अमृतसर की जगह बठिंडा जेल के बाहर पहुंच गई।

पुलिस ने दोनों युवतियों के परिवार को इसकी सूचना दे दी है। दोनों परिवार जल्द बठिंडा पहुंच जाएंगे। लेकिन उन्हें अभी बच्चियों की कस्टडी नहीं मिलेगी। पहले दोनों की काउंसलिंग की जाएगी। जिसके बाद ही दोनों को परिवार के सुपुर्द किया जाएगा।

Join Whatsapp 26